सीखने की कोई उम्र नहीं होती : कुलसचिव प्रो (डॉ. )निर्मल कुमार मंडल

Spread the love

गणित विभाग में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन

 

बुधवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्नातक प्रतिष्ठा तथा स्नातकोत्तर गणित विभाग के प्रथम सत्र में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। स्नातकोत्तर के सत्र 2022 -24 तथा स्नातक के 2021-24 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। । कार्यक्रम का संचालन बी एससी तृतीय सत्र की छात्रा खुशी कुमारी तथा छात्र निखिल कुमार ने किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ झारखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, सिद्धू कानो, तिलकामांझी तथा स्वतंत्रता सेनानी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद विभाग के शिक्षकों तथा छात्रों के द्वारा केक कटिंग किया गया। तत्पश्चात स्वागत गान का आयोजन किया गया , जिसमें स्नातकोत्तर तृतीय सत्र की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। उसके बाद स्वागत एवं विदाई समारोह के बच्चों को गुलाब का फूल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया । स्वागत के बाद गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पांडेय ने सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रथम सत्र में नामांकन लेने वाले छात्रों का स्वागत अभिनंदन तथा विदाई के लिए उपस्थित छात्रों को प्रोत्साहित किया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान भी अर्जित करने की सलाह दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रशंसनीय रहा।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बी एन साह ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ चंदन कुमार एवम धन्यवाद ज्ञापन जतरु महतो ने किया.  मौके पर विश्वविद्यालय के सचिव महोदया प्रियंका कुमारी,कुलपति प्रो (डॉ) एस एन साहा, प्रतिकुलपति प्रो (डॉ ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ )अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार , संकायाध्यक्ष विज्ञान विभाग डॉ प्रतिभा गुप्ता ,विभिन्न विभागों के व्याख्यातगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।