रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 13 दिसंबर 2025: झारखंड के रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नया मोड़ गिद्दी ‘सी’ मुख्य मार्ग पर होसीर और हेसालौंग गांव के बीच दो हाईवा ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन आग की ऊंची लपटों में घिर गए और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गए।
हादसे में एक हाईवा चालक की जीवित जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग बुझने के बाद मौके से केवल हड्डियों के अवशेष बरामद हुए। दूसरा चालक स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बच निकला, लेकिन उसके पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर जलन व चोटें आई हैं। घायल चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण एक हाईवा अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दूसरे हाईवा से टकरा गया। कोयला लदा एक हाईवा था, जबकि दूसरा खाली था। टक्कर इतनी भयानक थी कि आग तुरंत फैल गई। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए एक चालक को बाहर निकाला, लेकिन दूसरे को बचाना संभव नहीं हो सका। दमकल विभाग को सूचना मिलने के बावजूद गाड़ी मौके पर देर से पहुंची, जिससे आग पर काबू पाने में विलंब हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के अवशेषों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क की खराब स्थिति को मुख्य कारण माना जा रहा है। कोयला खदानों से घिरे इस इलाके में भारी वाहनों की अधिक आवाजाही रहती है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यह घटना सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग पर सख्ती की आवश्यकता को फिर रेखांकित करती है।