रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रांची, 4 दिसंबर 2025: झारखंड की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष एवं ढुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो ने खुलकर कहा है कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झामुमो-कांग्रेस सरकार के पास अब पैसा नहीं बचा है। इसलिए झामुमो को कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना लेनी चाहिए।
जयराम महतो ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा, “मईया सम्मान योजना इस सरकार की मूंछ बन गई है। मूंछ बचाने के चक्कर में सारा खजाना खाली हो चुका है। कई मंत्री मुझसे मिलकर रो रहे हैं कि उनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, विभागों में पैसा ही नहीं है।” उन्होंने साफ कहा कि भाजपा और झामुमो मिलकर सरकार बनाएं तो राज्य का भला होगा।
यह बयान ऐसे समय आया है जब हेमंत सोरेन दंपती की दिल्ली यात्रा और भाजपा नेताओं से कथित मुलाकात की खबरों ने गठबंधन टूटने की अटकलें तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने इन अफवाहों को खारिज किया है, लेकिन जयराम का बयान विपक्ष के लिए नया हथियार बन गया है।
राजनीतिक विश्लेषक इसे कुर्मी बहुल क्षेत्रों में झामुमो के वोट बैंक में सेंध की रणनीति मान रहे हैं। फिलहाल सरकार बहुमत में है, लेकिन आर्थिक संकट और गठबंधन में कथित खटास ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।