इरफान अंसारी के विवादित बयान पर बाबूलाल मरांडी भड़के, मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रांची, 25 नवंबर 2025: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं जमशेदपुर पूर्व विधायक इरफान अंसारी के एक वायरल वीडियो ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विशेष गहन पुनरीक्षण  के दौरान बूथ लेवल ऑफिसरों के खिलाफ दिए गए कथित भड़काऊ बयान पर भाजपा ने हमला बोल दिया है।

वीडियो में इरफान अंसारी कहते सुनाई दे रहे हैं, “अगर BLO आपके घर आकर नाम काटने की कोशिश करे तो उसे घर में बंद कर दो, ताला लगा दो, फिर पुलिस-प्रशासन को खबर करो।” भाजपा ने इसे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला बयान बताया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मरांडी ने कहा, “यह बयान लोकतंत्र पर हमला है। घुसपैठियों के नाम कटने से बौखलाई कांग्रेस हिंसा भड़का रही है। इरफान अंसारी को अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए, वरना झारखंड की जनता इसका करारा जवाब देगी।”

JMM के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी इरफान को “बड़बोला” बताते हुए बर्खास्तगी की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि SIR से बाहरी लोगों के नाम हट रहे हैं, इसीलिए बौखलाहट में ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।

इरफान अंसारी ने सफाई दी है कि उनका बयान तोड़ा-मरोड़ा गया है, पर विपक्ष ने इसे खारिज कर दिया। अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय या कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।