ब्लास्ट में किशोर के सिर में फंसा था मेटल का टुकड़ा रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में हुई सफल सर्जरी

Spread the love

ब्लास्ट में किशोर के सिर में फंसा था मेटल का टुकड़ा रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में हुई सफल सर्जरी

17 वर्षीय किशोर मनीष कश्यप 30 सितंबर की दोपहर को खेत में कुछ काम कर रहा था, उसी समय उसकी कुछ बकरियां सीतागढ़ के फायरिंग रेंज के नजदीक चली गई जहां पर ट्रेनिंग चल रही थी , उसे लाने के क्रम में यह भी ट्रेनिंग कैंप के नजदीक चला गया और वहां रिहर्सल में हुए ब्लास्ट में एक मेटल का टुकड़ा किशोर के ब्रेन में जा घुसा,

यह चोट गंभीर थी मेटल का टुकड़ा ब्रेन में लेफ्ट तरफ से घुसा और ब्रेन को पार करते हुए राइट साइड की तरफ जा पंहुचा , हालांकि यह चुनौती पूर्ण ऑपरेशन था क्योंकि मेटल का टुकड़ा बहुत ही छोटा था और ब्रेन को बिना डैमेज किए हुए ,खोज कर निकालना ,घास में सुई खोजने के बराबर वाली बात थी I

डॉ आनंद प्रकाश ( विभागाध्यक्ष) के नेतृत्व में इसका सफल ऑपरेशन किया गया इस ऑपरेशन में डॉक्टर विकास कुमार डॉ दानिश एनेस्थीसिया विभाग के डॉ दीपाली डॉ भारती डॉ अनुप्रिया आदि शामिल थे I