रांची, 13 सितंबर 2025: झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं को सितंबर माह में ₹2,500 की मासिक सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि दुर्गा पूजा से पहले मध्य सितंबर तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए आधार-लिंक्ड बैंक खातों में हस्तांतरित होगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी 24 जिलों को दिशा-निर्देश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना का उद्देश्य 18 से 50 वर्ष की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है, जो सालाना ₹30,000 की सहायता प्राप्त करती हैं।
साथ ही, 11.75 लाख वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर की पेंशन एकमुश्त अगले सप्ताह तक मिलेगी। प्रति माह ₹1,000 की दर से यह राशि भी DBT के माध्यम से खातों में पहुंचेगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए योजना पर ₹9,609 करोड़ का बजट आवंटित है।
योजना में उन परिवारों को लाभ नहीं मिलता, जिनमें सांसद, विधायक या पेंशनधारक शामिल हैं। आधार-बैंक खाता लिंकिंग अनिवार्य है। बकाया राशि के लिए लाभार्थी स्थानीय अंचल कार्यालय या हेल्पलाइन 181 पर संपर्क करें।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “यह योजना महिलाओं और कमजोर वर्गों को आर्थिक स्वतंत्रता देती है।” त्योहारों से पहले यह सहायता उत्सव की खुशियों को दोगुना करेगी। अधिक जानकारी के लिए झारखंड सरकार की वेबसाइट देखें।