शिक्षा विभाग में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस समारोह

Spread the News

कुलाधिपति बी. एन. साह बोले – शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक

रामगढ़, 09 सितम्बर 2025: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में मंगलवार को शिक्षक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलाधिपति बी. एन. साह एवं सचिव प्रियंका कुमारी शामिल हुईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों और शिक्षकों का अभिनंदन किया।

कुलाधिपति बी. एन. साह ने कहा कि “शिक्षक दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। शिक्षक ही हमारे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें ज्ञान, नैतिकता और सामाजिक मूल्यों से परिपूर्ण बनाते हैं।”

सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि “हमें शिक्षकों की मेहनत और समर्पण का सम्मान करना चाहिए तथा उनके दिए गए संस्कारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”

कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने अपने संबोधन में कहा कि “यह दिन हमें संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम अपने शिक्षकों की शिक्षाओं को अपनाकर सफल और जिम्मेदार नागरिक बनें।”

वहीं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि “शिक्षकों के द्वारा सिखाए गए मूल्यों को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”

शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने कहा कि “शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और छात्र समाज के कर्णधार। शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के मूल्य और व्यवहारिक अनुभव भी सिखाते हैं।”

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं शिक्षकों ने मनोरंजक खेलों में भाग लिया। विजेता शिक्षकों को छात्रों द्वारा आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्रीति, अंजलि, सियोन और रश्मि ने संयुक्त रूप से किया।