पटना, 7 सितंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली में 9 सितंबर को होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को बिहार में कितनी सीटें दी जाएंगी, इस पर अंतिम फैसला होगा। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, झामुमो ने बिहार में 12 से 16 सीटों पर दावेदारी पेश की है। इनमें कटोरिया, चकाई, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, धमदाहा, रुपौली, प्राणपुर, छातापुर, सोनवर्षा, झाझा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी जैसी सीटें शामिल हैं। हालांकि, गठबंधन के भीतर चर्चा है कि झामुमो को मुख्य रूप से राजद के कोटे से 2 से 6 सीटें दी जा सकती हैं।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह बिहार में 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, जिसके कारण गठबंधन के अन्य दलों को सीटों के समायोजन में समझौता करना पड़ सकता है। बैठक में सीट बंटवारे के साथ-साथ गठबंधन की रणनीति और प्रचार अभियान पर भी चर्चा होगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक बिहार में इंडिया गठबंधन की एकजुटता और चुनावी रणनीति के लिए निर्णायक होगी। झामुमो के लिए सीटों का फैसला गठबंधन की एकता और बिहार में विपक्ष की ताकत को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
अंतिम फैसले के बाद गठबंधन की ओर से औपचारिक घोषणा की उम्मीद है, जिसका बिहार की सियासत पर गहरा असर पड़ सकता है।