रामगढ़, 05 सितम्बर 2025: राधा गोविंद शिक्षण संस्थान परिसर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन बी. एन. साह एवं सचिव प्रियंका कुमारी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, संस्थापक स्वर्गीय गोविंद साह एवं स्वर्गीय श्रीमती राधा देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण पावन हो उठा।
चेयरमैन साह ने अपने संबोधन में कहा-“शिक्षक ही हमारे जीवन के असली पथप्रदर्शक होते हैं। वे हमें सही दिशा दिखाकर भविष्य संवारने की प्रेरणा देते हैं।”
इस अवसर पर चेयरमैन, सचिव और विद्यालय प्राचार्य ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान राधा गोविंद पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती ने शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा- “विद्यार्थी कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें शिक्षा और संस्कार से गुरु ही जीवन का सही आकार देते हैं।”
समारोह में ट्रस्टी अजय कुमार, प्रशासक के. एन. सिंह, इंटर कॉलेज की प्राचार्या सोमा पांडेय, मीडिया प्रभारी डॉ. संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में व्याख्यातागण, शिक्षकवृंद, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।