झारखंड में पारा मेडिकल और नर्सिंग दाखिले 2025: JCECEB ने शुरू की तीन चरणों की काउंसलिंग

Spread the News

रांची, 3 सितंबर 2025: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने 2025 के लिए पारा मेडिकल और नर्सिंग कोर्स में दाखिले हेतु तीन चरणों की ऑनलाइन काउंसलिंग का ऐलान किया है। यह प्रक्रिया राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों में लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफी, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट और ANM, GNM जैसे नर्सिंग कोर्स के लिए होगी। काउंसलिंग पूरी तरह डिजिटल होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन, कॉलेज चयन, सीट आवंटन और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

पहला चरण 3 सितंबर से शुरू हो चुका है। पारा मेडिकल के लिए रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर तक, सीट आवंटन 10-16 सितंबर, और दाखिला 11-16 सितंबर तक होगा। दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा, जबकि तीसरा चरण 9 अक्टूबर से। नर्सिंग का पहला चरण 3-6 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन, 9 सितंबर को आवंटन, और 10-13 सितंबर तक दाखिला लेगा।

उम्मीदवारों को 10+2 में 45% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 40%) और झारखंड डोमिसाइल की जरूरत है। ANM केवल महिलाओं के लिए है। काउंसलिंग फीस ₹400 (सामान्य/OBC) और ₹250 (SC/ST/महिला) है। आवश्यक दस्तावेजों में मार्कशीट, डोमिसाइल, और मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल हैं।