करम पर्व से पहले ‘मंईयां सम्मान योजना’ की महिलाओं को 2500 रुपये का तोहफा

Spread the News

रांची, 2 सितंबर 2025: झारखंड सरकार ने करम पर्व से पहले ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की लाभार्थी महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। अगस्त माह की 2500 रुपये की किस्त लाखों महिलाओं के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है। यह राशि 3 सितंबर को होने वाले करम पूजा के अवसर पर त्योहारी खुशी को दोगुना करने के लिए दी गई है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने 29 अगस्त को सभी जिलों को आधार-सीडेड खातों में राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे। कई जिलों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और लाभार्थियों को SMS के जरिए सूचना दी जा रही है।

‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की शुरुआत जुलाई 2024 में हुई थी, जो 18-50 वर्ष की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है। शुरू में 1000 रुपये मासिक दिए जाते थे, जिसे अक्टूबर 2024 में बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया। वर्तमान में 50 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं। कुछ लाभार्थियों को जुलाई की बकाया राशि भी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह योजना हमारी मातृशक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास है।”