पटना, 2 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दरभंगा में अपनी दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को देश की हर माता, बहन और बेटी का अपमान बताया। यह बयान बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन के मौके पर आया।
28 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के स्वागत मंच पर एक व्यक्ति ने पीएम की मां के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे। वायरल वीडियो में यह व्यक्ति कांग्रेस समर्थक मोहम्मद नौशाद का सहयोगी बताया गया। कांग्रेस-राजद ने इसे भीड़ की हरकत बताया, जबकि भाजपा ने इसे संस्कृति पर हमला करार दिया।
पीएम ने भावुक होकर कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई वास्ता नहीं था। वह अब इस दुनिया में भी नहीं हैं। फिर भी राजद-कांग्रेस के मंच से उन्हें गालियां दी गईं। यह हर मां-बेटी का अपमान है।” उन्होंने विपक्ष से नवरात्रि और छठ पूजा के संदर्भ में माफी मांगने को कहा।
कार्यक्रम में पीएम ने जीविका दीदियों के लिए 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। भाजपा ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किए, और दरभंगा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। यह मुद्दा बिहार चुनाव से पहले सियासी माहौल को गरमा रहा है।