राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ , 22 झारखंड एनसीसी बटालियन एनसीसी हजारीबाग के सीएटीसी कैंप के अंर्तगत जयवीर टुडू और सोनू करमाली ओटि टेंट पिचिंग में भाग लिए थे। इसमें दोनो का शानदार प्रदर्शन रहा। इसमें दोनो कैडेट्स को 22 झारखंड बी एन एनसीसी हजारीबाग के कर्नल हरमीत सिंह और लेफिनेंट कर्नल अंटोनी हेनरी सेलवन ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया इसके बाद दोनो कैडेट्स थल सेना कैंप में शामिल हुए। टीएससी- 1, 2,3 और 12 बिहार एनसीसी समस्तीपुर में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर कर्नल रविन्द्र रावत ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। 12 बिहार एनसीसी समस्तीपुर में कर्नल रविन्द्र रावत ने 2 सितंबर से 13 सितंबर 2024 को बिहार झारखंड के 91 कैडेट्स को किट दिया और हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किए और हार्दिक बधाई दी। जिसमे राधा गोविंद विश्वविद्यालय के दोनो कैडेट्स टी एस सी कैंप दिल्ली में टेंट पिचिंग में ब्राउन मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी एनसीसी के एएनओ लेफ्टीनेंट डॉ अमन वर्मा ने दी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने थल सेना कैंप में चयनित जयवीर टुडू और सोनू करमाली को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस खुशी के अवसर पर विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ) समरेंद्र नाथ साहा, प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रोफ़ेसर (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने संयुक्त रूप से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।