रामगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्साहपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the News

रामगढ़, 31 अगस्त 2025: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को रामगढ़ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छत्तरमांडू के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, योग, वुशू और राधा गोविंद यूनिवर्सिटी, ललकी घाटी में गुलेल, मटका दौड़, फुटबॉल, कबड्डी व स्विमिंग प्रतियोगिताओं ने युवाओं में जोश भर दिया।

उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने छत्तरमांडू इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है, क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देता है।” बालक-बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फुटबॉल बालक वर्ग के फाइनल में आदिवासी क्लब ने राधा गोविंद पब्लिक स्कूल को 3-2 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में चिकोर ने खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र को 1-0 से मात दी।

मटका दौड़ में बीना कुमारी प्रथम, आकांक्षा कुमारी द्वितीय व रूपा कुमारी तृतीय रहीं। स्विमिंग बालक वर्ग में कमलेश, सूरज व प्रिन्स ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में भारती कुमारी, संजू कुमारी व अम्रता कुमारी विजेता रहीं। योग में सूरज कुमार और पूनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वुशू में रामकुमार और खुशी कुमारी अव्वल रहे।

विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन ने खेल भावना को बढ़ावा दिया और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया।