रामगढ़ : दिनांक 28 अगस्त 2025, दिन गुरुवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग (एमबीए एवं बीबीए) के छात्र-छात्राओं ने रांची स्थित मेधा डेयरी का औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को औद्योगिक कार्यप्रणाली एवं प्रबंधन संबंधी व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना था।
मेधा डेयरी के मार्केटिंग मैनेजर पवन कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा रांची प्लांट का दौरा कराया। उन्होंने छात्रों को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसरों के बारे में भी अवगत कराया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी. एन. साह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को वास्तविक ज्ञान एवं अनुभव प्राप्त होता है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ) अशोक कुमार तथा प्रबंध समिति के अजय कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासनपूर्वक भ्रमण करने हेतु प्रोत्साहित किया।
शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में प्रबंधन विभाग के डॉ. प्रशांत कुमार, मो. रिज़वान नूरी एवं कुंदन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।