रामगढ़ : राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम हॉल में भगवान श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। आचार्य मुकेश पाण्डेय के विधि-विधान के अनुसार गणेश प्रतिमा की स्थापना, पूजन, हवन, आरती एवं विसर्जन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह तथा सचिव प्रियंका कुमारी ने पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर सभी को विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की आराधना की बधाई दी और विश्वविद्यालय परिवार सहित समस्त क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
पूजन के दूसरे दिन हवन एवं भंडारे (खिचड़ी प्रसाद) का आयोजन किया गया। इसके पश्चात विसर्जन यात्रा निकाली गई, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक एवं कर्मचारी गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गाजे-बाजे और नृत्य के बीच उत्साहपूर्वक शामिल हुए।