सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला: NHRC में शिकायत, CBI जांच की मांग तेज

Spread the News

रांची, 28 अगस्त 2025-झारखंड के गोड्डा जिले में 11 अगस्त को हुई पुलिस मुठभेड़ में आदिवासी नेता सूर्य नारायण हांसदा की मौत का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में दर्ज हो चुका है। साहिबगंज के वकील संत कुमार घोष ने 12 अगस्त को शिकायत दर्ज कर इसे फर्जी एनकाउंटर बताया। NHRC ने जांच के आदेश दिए हैं। आजसू और आदिवासी संगठनों ने CBI जांच की मांग तेज कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सूर्या को 10 अगस्त को देवघर से गिरफ्तार किया गया। वे 25 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित थे। रहड़बड़िया पहाड़ पर हथियार बरामदगी के दौरान उनके सहयोगियों ने गोलीबारी की, और जवाबी कार्रवाई में सूर्या की मौत हो गई। गोड्डा SP मुकेश कुमार ने NHRC दिशानिर्देशों का पालन करने का दावा किया।

परिवार ने इसे सुनियोजित हत्या बताया। सूर्या की पत्नी सुशीला मुर्मू ने कहा कि वे बीमार थे, बिना वारंट गिरफ्तार हुए, और शव पर जलने के निशान थे। सूर्या आदिवासी हितों के लिए ललमटिया में स्कूल चलाते थे।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने भी संज्ञान लिया और 24-25 अगस्त को गोड्डा का दौरा किया। CID जांच कर रही है। BJP, JKLM और जन सेवा पार्टी ने CBI जांच की मांग की।