रामगढ़, 25 अगस्त 2025 : राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में सोमवार को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन, समय प्रबंधन और निश्चित ध्येय के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहना आवश्यक है।
इस अवसर पर हीलिंग फर्स्ट कंपनी, रांची के सीईओ कर्मवीर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से बचने के लिए विभिन्न मानसिक व्यायाम बताए और उनका अभ्यास भी करवाया। कार्यशाला में प्रथम वर्ष के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई दी। वहीं विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है।
प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य विद्यार्थियों के बीच बड़ी चुनौती बन चुका है। इसके निराकरण के लिए समय-समय पर कार्यशालाओं और सेमिनार का आयोजन किया जाना जरूरी है, जो आगे चलकर उन्हें रोजगार में भी सहायक होगा।
कार्यक्रम का संचालन मनोज करमाली ने किया। मौके पर कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, प्लेसमेंट सेल के सदस्य मो. रिज़वान नूरी, कुंदन कुमार, साई प्रकाश, डॉ. दिलकेश्वर, डॉ. सौरभ सिंह, निशा रानी, वैष्णवी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।