रामगढ़ : मुंडा पाहन सम्मान मिलन समारोह 11 सितंबर 2024 को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मुंडा समाज रामगढ़ के द्वारा आयोजित की गई। इस दौरान झारखंड में विलुप्त हो रहे आदिवासी संकृति, उनके नाच-गान, उनके भाषा के संरक्षण और उनके महत्व पर चर्चा किया गया। साथ में उपस्थित तमाम आदिवासी पाहन को आदिवासी समाज के अगुवा के द्वारा बड़े श्रद्धा और आदर के साथ सम्मानित किया गया। इस दौरान आदिवासी की परंपरा से परिपूर्ण मांदर और नगाड़ा के साथ नाच गान का आयोजन किया गया।
रामगढ़: जिला का कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैl महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों को पिछले 20 महीना से वेतन नहीं मिल रहा हैl वही झारखंड सरकार से दी गई अनुदान भी नहीं दी जा रही हैl कॉलेज के लगभग सभी शिक्षक और कर्मचारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं l लेकिन जिला शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और कॉलेज शासी निकायका इस और ध्यान नहीं आकृष्ट हो पा रहा हैl आखिर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को वेतन और अनुदान की राशि क्यों नहीं दी जा रही हैl यह एक बड़ा चर्चा का और महत्वपूर्ण मुद्दा बनता जा रहा हैl राज्य सरकार की मशीनरी भी इस और अब तक ध्यान नहीं दी हैl जिसके कारण कॉलेज का विवाद और बढ़ता दिख रहा हैl वहीं कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने 11 सितंबर को भी कॉलेज में तालाबंदी रखीl हड़ताल पर गए लगभग सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पिछले तीन दिनों से कॉलेज में तालाबंदी हैl
पतरातू: पतरातू प्रखंड के तालाटांड़, शाह कालोनी और कोतो पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि ने संबोधन में सरकार की चल रही योजनाओं की विशेष जानकारी दी।कार्यक्रम में विधवा पेंशन, अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मंईया सम्मान योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सर्वजन पेंशन योजना, आधार कार्ड, सावित्री बाई फुले समृद्ध योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, बिजली संबंधी इत्यादि योजनाओं का आवेदन जमा हुए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, मुखिया रीझन देवी, अजीत कुमार, निधि सिंह, उमर फारूक, असगर अली और ग्रामीण उपस्थित थे।
पतरातू : पतरातू प्रखंड के सांकुल गांव ग्रामीणों के बीच शाम को दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। जिसमे सांकुल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोहर मुंडा और सचिव संजय सिंह को बनाया गया I वहीं सोमवार देर शाम दुर्गा पूजा को लेकर सांकुल गांव के ग्रामीणों की बैठक दुर्गा मंदिर परिसर में हुई। बैठक में ग्रामीणों द्वारा आगामी दुर्गा पूजा धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मनोहर मुंडा, उपाध्यक्ष राजकुमार राम, शंकर साव, सचिन संजय सिंह, उपसचिव बिनोद करमाली, इंद्रदेव राम, कोषाध्यक्ष मोनू साव, उप-कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, गौतम कुमार, करण यादव, संरक्षक में अजय साव, चंद्रदीप साव, सतीश कुमार साव,अनिल सिंह, वहीं सक्रिय सदस्यों में अशोक साव,राजू साव, रामप्रवेश कुमार, अशोक सिंह, उपेंद्र सिंह, टिंकू सिंह औऱ आकाश मिश्रा आदि का चयन किया गया शामिल।
रामगढ़: बाजार समिति के निकट स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में प्राकृतिक का महापर्व करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। भैया बहनों ने मांदर की थाप पर झारखंड के लोकगीत,नृत्य एवं झूमर की प्रस्तुति दी। मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा झारखंड की संस्कृति अब गांव में ही सिमट कर रह गई है। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चे अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक होंगे। कार्यक्रम में भैया बहन,आचार्य दीदी जी एवं अभिभावक शामिल हुए।
चाईबासा : झारखंड के युवाओं और विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत, चाईबासा के कंपास ऑफ एस्टीम पब्लिक स्कूल, टुंगरी में निशुल्क कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। बता दूं की झारखंड के सभी वर्गों के स्थानीय छात्र-छात्राओं और युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे रोजगार के नए अवसर पा सकें और बेरोजगारी की समस्या से निजात मिल सके।
हजारीबाग : हजारीबाग सदर SDO के गिरीडीह वाले आवास पर ACB का छापा, दफ्तर और सरकारी बंगले को भी खंगाल रही टीम । हजारीबाग सदर एसडीओ शैलेश कुमार के गिरीडीह वाले आवास में छापामारी हुई है। एसीबी की टीम ने बुधवार की सुबह अधिकारी के आवास पर छापा मारा है। इतना ही नहीं हजारीबाग में भी उनके दफ्तर और सरकारी आवास को खंगाले जाने की बात सामने आ रही है। बता दें कि बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर यह छापामारी चल रही है।
झारखंड : गृहमंत्री अमित शाह साहिबगंज से भरेंगे ‘परिवर्तन’ की हुंकार, तैयारी को लेकर BJP के सांसद-विधायकों ने की बैठक। झारखंड में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा के तमाम नेता एक्टिव हैं। हाल ही में भाजपा ने चुनाव को लेकर झारखंड में सर्वे भी कराया था जिसमें परिणाम सकारात्मक दिखे थे। अब खबर है कि चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साहिबगंज से अभियान शुरू करेंगे। इसको लेकर भाजपा के सभी नेताओं ने मंगलवार को बैठक की।
रांची : हेमंत सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, शिवराज-हिमंत पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप । झारखंड सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्व सरमा राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा रहे हैं। सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। चुनाव आयोग ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
जदयू ने झारखंड में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही चिह्नित सीटों पर तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी ने ऐसी 12 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये विधानसभा की वैसी सीटें हैं, जिनपर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा गया था।
झारखंड : ‘हमने खींची लंबी लकीर, उसे मिटाना असंभव’, हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार; BJP को दे डाली चुनौती : झारखंड में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा को सीधी चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो गरीब के लिए लंबी लकीर खींची है उसे मिटाना असंभव है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत गिराने की कोशिश की गई लेकिन हमने संभलते हुए गरीबों के लिए काम किया और आगे भी करते रहेंगे।
भारत : टोल प्लाजा पर पहले लंबी लाइनें तो आपने देखी ही होंगी। इसके बाद फास्टैग की एंट्री होती है और कारों की लंबी लाइनें भी कम हो जाती है। लेकिन अब एक ऐसा सिस्टम आ गया है जहां लाइन में लगने की जरूरत ही नहीं है। आपको बस कार सीधा लेकर जानी है और खुद ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। दरअसल इसे सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम का नाम दिया गया है। इसमें फास्टैग स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी और सैटेलाइट की मदद से कार की पहचान करके टोल कलेक्शन किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले सेना और पुलिस ने मिलकर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। कठुआ जिले में आज भारतीय सेना के विशेष बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सफल ऑपरेशन के तहत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन अभी भी जारी है।इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की 1 पैराशूट बटालियन 22 गढ़वाल राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) शामिल है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की और इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिसकी शुरुआत 18 सितंबर से होगी। सुरक्षा बलों अग चुनाव से पहले क्षेत्र में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के ले इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करने के लिए हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की आलोचना की और उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया। वीडियो क्लिप में टीएमसी नेता चंदन मुखोपाध्याय को पार्टी के एक कार्यक्रम में यह बयान देते देखा गया। मुखोपाध्याय उत्तर 24 परगना के बदुरिया पंचायत के प्रमुख हैं। वीडियो क्लिप में उन्हें कहते हुए देखा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखे हुए हैं और लोगों की सेवा करने की अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया।
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा देने वाले जेल में होते। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए ही निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग ईडी और सीबीआई के जरिए हमें डराते हैं, लेकिन गठबंधन वाले डरते नहीं हैं।