अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के खिलाफ थाने में शिकायत, रित्विक कंपनी ने लगाए धमकी के गंभीर आरोप

Spread the News

हजारीबाग, 24 अगस्त 2025: चट्टी बरियातू कोल खनन परियोजना को लेकर रित्विक कंपनी और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनकी बेटी अंबा प्रसाद के बीच विवाद गहरा गया है। रित्विक कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक रविशंकर सिंह ने केरेडारी थाने में योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है।

शिकायत के अनुसार, योगेंद्र साव ने एक ऑडियो क्लिप में कंपनी के अधिकारियों मनोज कुमार सिंह, सतीश कुमार, शेख रिजवान शरीफ, और एल भास्कर सिंह को धमकी दी है। ऑडियो में कथित तौर पर साव ने कहा कि यदि खनन कार्य जारी रहा, तो कंपनी के किसी व्यक्ति को “उड़ा देंगे”। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास कंपनी के अधिकारियों की आवाजाही और ठिकानों की पूरी जानकारी है, और वे किसी से नहीं डरते, न प्रधानमंत्री से, न मुख्यमंत्री से।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अंबा प्रसाद ने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रित्विक कंपनी पर रैयतों और विस्थापितों पर अत्याचार, धमकी देने, और अवैध खनन का आरोप लगाया था। जवाब में, रित्विक कंपनी के प्रेसिडेंट सतीश कुमार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंबा प्रसाद से सवाल उठाए थे, जिनका जवाब अंबा ने यह कहकर टाल दिया कि वह किसी कर्मचारी के सवालों का जवाब नहीं देंगी।

इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव, और उनके बेटे अंकित राज से जुड़ी 16 कंपनियों की जांच शुरू की है। इन पर जमीन कब्जा, रंगदारी, और बालू तस्करी जैसे गंभीर आरोप हैं।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन सतर्क है, और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।