रामगढ़ : 28 अगस्त से 13 सितंबर 2024 तक चलाए जा रहे कुष्ठ रोग खोजी अभियान को लेकर डॉक्टर श्वेता राणा आईसीएमआर, कंसलटेंट सीएलडी, सेंट्रल मॉनिटर न्यू दिल्ली और डॉक्टर गौतम के नेतृत्व में गठित केंद्र स्तरीय टीम ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोला प्रखंड के मगनपुर क्षेत्र अंतर्गत अब तक हुए सर्वे का जायजा लिया एवं संदिग्ध पाए गए लोगों का सही तरीके से शारीरिक जांच करने एवं कुष्ठ रोगियों का अच्छे से उपचार करने का निर्देश दिया।
रांची : रांची में 23 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा की मोराबादी मैदान में रैली के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प मामले में झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा में नेता विपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत 18 आरोपियों की ओर से लालपुर थाना में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हुई। मामले में हाई कोर्ट की एकल पीठ ने बाबूलाल मरांडी समेत 18 आरोपियों के खिलाफ लालपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से 3 सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट में जिनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई है उनमें झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी, सांसद ढुल्लू महतो, विधायक कुशवाहा शशि भूषण के अलावा भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव, शशांक राज, सत्येंद्र नाथ तिवारी, मंगल मूर्ति तिवारी, अर्पना सेनगुप्ता, अमित कुमार, अमरदीप यादव, नीरा यादव, आरती कुजूर, वरुण कुमार, इंदु शेखर मिश्रा, प्रदीप कुमार वर्मा, आदित्य प्रसाद शामिल है।
झारखंड : राज्य सरकार द्वारा कृषकों के 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफी का निर्णय भी लिया गया है. राज्य सरकार अब कृषि कार्य के लिए किसान परिवारों को बेहतर गुणवत्ता वाले पशु प्रदान कर रही है. राज्य सरकार ने पहली बार ऐसी नीति बनाई जिसमें कृषकों को प्रदान किए जाने वाले सभी पशुओं का इंश्योरेंस किया जाता है ताकि पशुओं के मरने पर उन्हें बीमा की राशि उपलब्ध कराई जा सके. सरकार पशुपालन से जुड़े व्यवसाय को भी बढ़ावा दिया जा रहा है
धनबाद : आइआइटी आइएसएम के 44वें दीक्षांत समारोह में 36 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 16 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा. इस दीक्षांत समारोह का आयोजन दिसंबर में होगा. सोमवार को संस्थान की ओर से गोल्ड और सिल्वर मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी. गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र व छात्राओं में 12 बीटेक, तीन इंटीग्रेटेड बीटेक प्रोग्राम और 21 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के हैं. पीजी प्रोग्राम के शामिल छात्र-छात्राओं में दो एमबीए, दो एमएससी टेक, तीन एमएससी और 14 एमटेक प्रोग्राम के हैं. इनके साथ ही 19 विभिन्न स्पांसर्ड अवार्ड के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के नाम भी इस सूची में शामिल हैं.
रांची : झारखंड की बालिका फुटबॉल टीम सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है. मालदा में सोमवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने टाइब्रेकर में बिहार को 4-3 से हराया. टाइब्रेकर में झारखंड की ओर से सुनयना कुमारी, गोलू कुमारी, दीपिका कुमार और नैंसी कुमारी ने गोल किया. इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर थीं. इस जीत के साथ झारखंड की टीम मालदा वेन्यू की ग्रुप चैंपियन बन गयी है. वहीं, चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार 11 सितंबर को झारखंड का मुकाबला मणिपुर से होगा, जिसने बहरामपुर में खेले गये एक अन्य सेमीफाइनल में बंगाल को 5-0 से पराजित किया.
गोड्डा : गोड्डा सदर प्रखंड के मोतिया पंचायत के बूथ अध्यक्ष 40 वर्षीय ललन कुमार झा के गत दिनों असामयिक निधन की सूचना पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शोक व्यक्त कर सहयोग के रूप में एक लाख रुपये दिया. राशि लेकर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार झा ने बताया कि लालन कुमार झा की तबीयत खराब थी. पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. असामयिक निधन की सूचना पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे की ओर से 100000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी.
हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल का हजारीबाग नगर निगम में कार्यरत हड़ताल पर गए सफाईकर्मियों से वार्ता का प्रयास रंग लाया। सोमवार को ही हजारीबाग शहर में बाधित सफाई को लेकर कूड़े के ढेर में तब्दील होते शहर की गंदगी और वातावरण में फैलते बदबू से परेशान लोगों को निजात दिलाने हेतु हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पहल किया और अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे झारखंड राज्य लोकल बॉडीज के एम्पलाइज फेडरेशन, कर्मचारी संघ हजारीबाग इकाई के पदाधिकारी से अपने सांसद सेवा कार्यालय में एक विशेष बैठक की। यह प्रतिनिधिमंडल के हजारीबाग लौटते ही मंगलवार को उन्होंने हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौटने का ऐलान कर दिया । हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के पहल के बाद 18 वें दिन सफाईकर्मी काम में लौट गए जिससे हजारीबाग नगर वासियों को अब कूड़े के उठाव होने से गंदगी और बदबू से राहत मिलेगी।
हजारीबाग : चरही थाना अंतर्गत एनएच 33 पर चरही घाटी में बीती रात भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक रामगढ़ के पेटरवार के बताए जाते हैं। जो अल्टो कार पर हजारीबाग से वापस पेटरवार लौट रहे थे। इस क्रम में चरही घाटी में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार सदलबल पहुंचे और शवों को कार से निकाला गया। वहीं हजारीबाग से एंबुलेंस पहुंचने पर शवों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
दिल्ली : प्रतिबिंब एप के जरिये साइबर अपराधियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करने के लिए जाने जाने वाले झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में सम्मानित किया. डीजीपी अनुराग गुप्ता और डाटा साइंटिस्ट गुंजन कुमार के प्रयास से ही झारखंड सीआईडी के द्वारा प्रतिबिंब एप तैयार किया गया. जिसकी वजह से साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में काफी मदद मिल रही है