रामगढ़, 21 अगस्त 2025: भूमि संरक्षण प्रभाग द्वारा संचालित कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत गुरुवार को उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक रामगढ़ के उपायुक्त कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कृषकों और समूहों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करने हेतु निर्णय लिए गए।
भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री अनूप कुमार हेंब्रम ने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत जानकारी दी। इसमें 50 में से 28 समूहों को ट्रैक्टर पैकेज और 30 में से 1 समूह को कृषि यंत्र पैकेज का अनुमोदन मिला। 34-40 HP ट्रैक्टर पर ₹10 लाख की लागत का 50% अनुदान (अधिकतम ₹5 लाख) और दो कृषि यंत्रों पर 80% अनुदान (अधिकतम ₹5 लाख) दिया जाएगा। पूर्व ट्रैक्टर वाले समूहों को ₹3 लाख की लागत पर 80% अनुदान (अधिकतम ₹2 लाख) मिलेगा।
पंप सेट वितरण योजना में 180 में से 110 लाभुकों को अनुमोदन मिला। इसमें 1-3 HP पंप सेट पर ₹20,000, 3-5 HP पर ₹30,000 और 4 HP सोलर पंप पर ₹90,000 तक 90% अनुदान का प्रावधान है। छोटे कृषि उपकरण बैंक के लिए पांच महिला स्वयं सहायता समूहों को मिनी ट्रैक्टर पैकेज (₹6.25 लाख) पर 80% अनुदान (अधिकतम ₹5 लाख) मिलेगा। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 10 समूहों को बड़े ट्रैक्टर पैकेज पर ₹8 लाख तक 80% अनुदान मिलेगा।
उपायुक्त ने योजनाओं के पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए।