अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में भाजपा की अहम बैठक, सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर गरमाया मुद्दा

Spread the News

रांची, 20 अगस्त 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोड्डा जिले में सूर्या हांसदा की कथित पुलिस मुठभेड़ में मौत के मामले को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। मंगलवार को रांची में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में हुई भाजपा की उच्चस्तरीय बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई। पार्टी ने इस एनकाउंटर को “फर्जी” और “सुनियोजित हत्या” करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

बैठक में अर्जुन मुंडा ने कहा, “सूर्या हांसदा को बिना वारंट गिरफ्तार किया गया और उनकी हत्या ठंडे दिमाग से की गई। यह आदिवासी समाज के अधिकारों पर हमला है।” उन्होंने दोबारा पोस्टमार्टम और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए राज्य सरकार पर साजिश का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं ने इस मामले को आदिवासी अस्मिता से जोड़कर सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और झारखंड सरकार को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है। भाजपा ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने की योजना बनाई है, ताकि मामले की गंभीरता को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया जा सके।