सीयूजे में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, कुलपति ने सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया

Spread the News

रांची, 16 अगस्त 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 500 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में कुलपति ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय की पर्यावरण संरक्षण और शैक्षिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया। नव-स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र को हरित ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि यह संयंत्र न केवल विश्वविद्यालय की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा देगा।

कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत और परेड ने समारोह में चार चांद लगाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सामाजिक व शैक्षणिक प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।