रामगढ़, 14 अगस्त 2025- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “विकसित भारत @2047” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय से सदफ नूर, अनमोल उरांव एवं अरविंद कुमार शर्मा, वहीं प्रबंधन विभाग से गायत्री, आयुष और दुर्गा विजेता रहे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को विकसित भारत @2047 के प्रति जागरूक करना और उनमें रचनात्मकता व कल्पनाशक्ति का विकास करना था।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने विजेताओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव प्रियंका कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता बच्चों की सृजनशीलता को निखारने का एक प्रभावी माध्यम है। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, एवं संकाय सदस्य डॉ. प्रशांत कुमार, मो. रिज़वान नूरी, कुंदन कुमार, अनिल कुमार केशरी, डॉ. रचिता सिंह, उदय प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।