रोटरी क्लब और लायन क्लब, दोनों आयोजनों में जीते पुरस्कार
रामगढ़, 14 अगस्त 2025- राधा गोविन्द विद्यालय की छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज़ और उम्दा प्रस्तुति से देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में दोहरी सफलता हासिल की।
दिनांक 13 अगस्त को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के सीनियर और जूनियर ग्रुप की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही वर्गों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 14 अगस्त को लायन क्लब, रामगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप ने पुनः द्वितीय स्थान और जूनियर ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। विद्यालय के चेयरमैन बी. एन. साह, सचिव प्रियंका कुमारी, प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती, प्रशासक के. एन. सिंह तथा सभी शिक्षक-वृन्द ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।