सिरमटोली सरना स्थल के निकट फ्लाईओवर रैंप हटाने की याचिका, हाईकोर्ट ने सरकार और निगम से मांगा स्पष्टीकरण

Spread the News

रांची, 14 अगस्त 2025: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची के सिरमटोली सरना स्थल के समीप बने फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई की। यह याचिका पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने दाखिल की है, जिसमें उन्होंने तर्क दिया है कि आदिवासी समुदाय के पवित्र स्थल सरना के पास रैंप के निर्माण से धार्मिक अनुष्ठानों में व्यवधान पैदा हो रहा है। रैंप की वजह से मार्ग संकीर्ण हो गया है, जिससे उत्सवों के दौरान भीड़ प्रबंधन में कठिनाई हो रही है।

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम को निर्देश दिया है कि वे चार सप्ताह के भीतर इस मामले पर अपना जवाब प्रस्तुत करें और साथ ही वैकल्पिक समाधान का सुझाव भी दें। इस याचिका की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद निर्धारित की गई है।

यह मुद्दा आदिवासी समुदाय की धार्मिक भावनाओं और स्थानीय यातायात व्यवस्था से जुड़ा होने के कारण काफी चर्चा में है। याचिकाकर्ता का कहना है कि सरना स्थल की पवित्रता और वहां आयोजनों की सुगमता के लिए रैंप को हटाना जरूरी है।