दिल्ली-देवघर के बीच दूसरी नाइट फ्लाइट 15 सितंबर से शुरू, गुवाहाटी, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए भी जल्द उड़ानें

Spread the News

देवघर, 11 अगस्त 2025: देवघर एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! इंडिगो एयरलाइंस 15 सितंबर 2025 से दिल्ली-देवघर के बीच दूसरी नाइट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट शाम को संचालित होगी, जिससे श्रद्धालु और यात्री दिल्ली से दोपहर में देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम के दर्शन कर उसी दिन वापस लौट सकेंगे। इस नई सेवा की बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही, देवघर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानें भी सितंबर से शुरू होंगी। वहीं, मुंबई-देवघर की दैनिक फ्लाइट सेवा दुर्गापूजा के बाद शुरू होने की योजना है। बेंगलुरु-देवघर के बीच दूसरी फ्लाइट भी सितंबर से शाम के समय उपलब्ध होगी। ये सभी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित होंगी, और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इनके लिए स्लॉट को मंजूरी दे दी है।

देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि इन नई उड़ानों से संथाल परगना और आसपास के क्षेत्रों में हवाई यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, खासकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इन उड़ानों से न केवल स्थानीय यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि देश के प्रमुख शहरों से देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यात्रा आसान हो जाएगी।