“आप लोग अपने जीवन में अधिकतम ऊंचाइयों को प्राप्त करें”- कुलाधिपति बी.एन. साह
रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्नातकोत्तर (सत्र 2023–25) तथा स्नातक (सत्र 2022–25) के विद्यार्थियों को विदाई दी गई, जबकि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं दीशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण समारोह सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद केक कटिंग और स्वागत गान का आयोजन किया गया। स्वागत एवं विदाई के रूप में विद्यार्थियों को गुलाब का फूल और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार पांडेय ने नए विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा, “यहां बिताया गया समय आपको न केवल ज्ञान, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी देगा। हमें विश्वास है कि आप अपने सपनों को पूरा करेंगे।”
कुलाधिपति बी.एन. साह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “आप लोग अपने जीवन में अधिकतम ऊंचाइयों को प्राप्त करें।” कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार तथा प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने भी कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गणित विभाग के व्याख्याता डॉ. चंदन कुमार एवं जतरू महतो का विशेष योगदान रहा। मौके पर विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।