रांची, 09 अगस्त 2025: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 734 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में छापेमारी की कार्रवाई पूरी कर ली है। 7 अगस्त 2025 को शुरू हुई इस कार्रवाई में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, कोलकाता और मुंबई के 8-12 ठिकानों पर तलाशी ली गई। रांची के पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट जैसे स्थानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए, जो इस घोटाले की जांच को गति देंगे।
जांच में पता चला कि शिव कुमार देवड़ा के नेतृत्व में 135 फर्जी कंपनियों का जाल बनाकर 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी चालान तैयार किए गए। इनके जरिए 734 करोड़ रुपये की फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) बनाई गई, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। शिव कुमार के साथ मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया इस घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई करते हुए चारों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और जुलाई 2025 में रांची के विशेष कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था।
छापेमारी में 5.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, 8.98 लाख रुपये नकद और 62.90 लाख रुपये के बैंक बैलेंस फ्रीज किए गए। ईडी अब जब्त साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है, और भविष्य में और गिरफ्तारियां संभव हैं।