शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में दिखाई अपनी रचनात्मक प्रतिभा

Spread the News

राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ में हुआ आयोजन

रामगढ़, 28 जुलाई 2025 राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा बी.एड. सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सुंदर और मनमोहक राखियों का निर्माण किया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने कहा कि “रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि यह पर्व हमें प्रकृति, रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ता है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

सचिव प्रियंका कुमारी ने सभी को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की व्याख्याता डॉ. अर्चना राणा ने किया।

मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य श्री अजय कुमार, शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।