रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आज साहित्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने साहित्य की विविध विधाओं को आत्मसात करते हुए कविता पाठ, कहानी पाठ, पोस्टर प्रस्तुति सहित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में अंग्रेज़ी साहित्य के महान रचनाकारों शेक्सपीयर, वर्ड्सवर्थ, डिकिन्स, जेन ऑस्टिन आदि की कृतियों की प्रेरणा स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
कार्यक्रम का आरंभ वृक्षारोपण के माध्यम से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे लगाए और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.एन. साह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने अंग्रेज़ी विभाग की इस पहल को विद्यार्थियों की बौद्धिक उन्नति की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
कार्यक्रम का नेतृत्व अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. कार्लोस टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन की सफलता में सहायक प्राध्यापक राकेश प्रजापति एवं मोहक गुप्ता की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य श्री अजय कुमार, विभाग के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।