राधा गोविंद विश्वविद्यालय के 40 फार्मेसी छात्रों का मेड प्लस प्राइवेट लिमिटेड में चयन, बेंगलुरु में होगी पोस्टिंग

Spread the News

रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सफल प्रयासों से बी.फार्मा और डी.फार्मा के 40 छात्रों का चयन मेड प्लस प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। चयनित सभी छात्रों की नियुक्ति बेंगलुरु में की गई है, जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में करियर बनाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बी.एन. साह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता शिक्षा और प्रशिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य श्री अजय कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के डॉ. प्रशांत कुमार, मो. रिज़वान नूरी, कुंदन कुमार, साई प्रकाश, डॉ. दिलकेश्वर, मनोज करमाली, डॉ. सौरभ सिंह, निशा रानी और वैष्णवी सहित सभी सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

सभी ने ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।