अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को फेयरवेल सर्टिफिकेट एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर किया गया सम्मानित
रामगढ़, 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में एम.कॉम सत्र 2023-25 एवं बी.कॉम सत्र 2022-25 के विद्यार्थियों के लिए विदाई, तथा एम.कॉम सत्र 2025-27 एवं बी.कॉम सत्र 2025-29 के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
फ्रेशर पार्टी के दौरान जूनियर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गायन और खेल प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। वहीं विदाई समारोह में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने कॉलेज जीवन की यादें साझा करते हुए अपने अनुभव सुनाए और जूनियर साथियों को शुभकामनाएँ दीं।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए नवागंतुक विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल करियर की कामना की।
सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि, “कॉलेज जीवन के ये पल अविस्मरणीय होते हैं। नए उत्साह, अनुभव और सपनों के साथ यात्रा की शुरुआत होती है, जो अनुभवों और उपलब्धियों के साथ जीवन में नया मार्ग प्रशस्त करती है।”
कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी और उन्हें अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
समारोह के दौरान अंतिम वर्ष के सभी सफल विद्यार्थियों को फेयरवेल सर्टिफिकेट एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, ‘मिस्टर एवं मिस फ्रेशर’ तथा ‘मिस्टर एवं मिस फेयरवेल’ की उपाधियाँ विजेताओं को प्रदान की गईं।
कार्यक्रम का संचालन छात्र जसकीरतनाथ और छात्रा सदफ नूर ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग के व्याख्याता अनिल कुमार केशरी ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभाग की व्याख्याता डॉ. रचिता सिंह और उदय प्रसाद ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
समारोह में परीक्षा नियंत्रक, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।