अवैध अल्ट्रासाउंड संचालन के चलते शिव हॉस्पिटल का कक्ष सील, भ्रूण लिंग जांच की शिकायत पर एक्शन

Spread the News

बोकारो, 20 जुलाई 2025: चास के आईटीआई मोड़ पर स्थित शिव हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड विभाग को रविवार रात जिला प्रशासन ने सील कर दिया। यह कार्रवाई चास के अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा और जिला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। दो दिन पूर्व अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी कि बिना उचित अनुमति के अल्ट्रासाउंड जांच हो रही है और गैरकानूनी ढंग से भ्रूण लिंग परीक्षण भी किया जा रहा है।

जांच के दौरान पता चला कि अस्पताल के पास सामान्य चिकित्सा सेवाओं के लिए अनुमति थी, लेकिन अल्ट्रासाउंड संचालन के लिए जरूरी पंजीकरण नहीं था। क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर अल्ट्रासाउंड कक्ष को तत्काल सील कर दिया गया। इसके साथ ही, लिंग जांच के आरोपों की गहन पड़ताल शुरू कर दी गई है।

एसडीओ प्रांजल ढांडा ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अन्य चिकित्सा केंद्रों को भी नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। इस घटना ने अवैध चिकित्सा गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं, और प्रशासन ने ऐसी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए कठोर कदम उठाने का वादा किया है।