आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, 3229 मास्टर ट्रेनर तैयार, 2 लाख लोगों को देंगे प्रशिक्षण

Spread the News

रामगढ़, 15 जुलाई 2025: जिला प्रशासन रामगढ़ के तत्वावधान में उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर 4 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित आपदा मित्र (मास्टर ट्रेनर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को टाउन हॉल, रामगढ़ में समापन हुआ। इस 12 दिवसीय कार्यक्रम में कुल 3,229 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया, जो अगले छह महीनों में जिले के 2 लाख लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में सीपीआर और फर्स्ट एड प्रदान करने का प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन अनुभवी चिकित्सकों डॉ. शमीम और डॉ. नीतिश कुमार ने ऑडियो-विजुअल कंटेंट के माध्यम से प्रतिभागियों को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप के काटने और दुर्घटना जैसी आपात स्थितियों में त्वरित प्राथमिक उपचार की तकनीकों से अवगत कराया। प्रैक्टिकल सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों ने इन कौशलों को व्यवहार में भी सीखा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपनीय शाखा प्रभारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और किसी भी संदेह को तुरंत दूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामुदायिक स्तर पर आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

उपायुक्त द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षित 3,229 आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर अब अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों, विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अन्य को प्रशिक्षित करेंगे।

यह कार्यक्रम रामगढ़ जिले में आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, जो जिले की आपातकालीन तैयारियों को और मजबूत करेगा।