सीबीएसई क्लस्टर-III फुटबॉल टूर्नामेंट: पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले, फाइनल की जंग तेज

Spread the News

रामगढ़, 14 जुलाई 2025: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे CBSE क्लस्टर-III फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुकाबले रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच गए। जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह चरम पर है। आज खेले गए 14 सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति, गति और समन्वय का प्रदर्शन किया।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजीव बेदिया ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है। ऐसा खेलो कि इतिहास रच दो। हर मुकाबला खुद को बेहतर साबित करने का अवसर है।” मुख्य अतिथि राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हार कभी न मानो, हर पल खुद को बेहतर बनाओ।” उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की, जो वर्तमान में सर गंगा राम अस्पताल में इलाजरत हैं। संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा, “शारीरिक गतिविधियां तनाव कम करने का बेहतरीन माध्यम हैं।”

आज के प्रमुख मुकाबले:

अंडर-19: होली क्रॉस स्कूल, हजारीबाग ने मनन विद्या मंदिर स्कूल, रांची को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम मिनट में किया गया गोल निर्णायक रहा।

अंडर-19: विद्या भारती चिन्मया स्कूल ने टेंडर हार्ट स्कूल, रांची को 1-0 से हराकर मजबूत रक्षा पंक्ति के साथ फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-17: सेमीफाइनल में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल बनाम दयावती मोदी स्कूल और काशीडीह हाई स्कूल बनाम संत माइकल स्कूल, पटना के बीच मुकाबले खेले गए।

अंडर-14: सेमीफाइनल में विद्या निहार, पूर्णिया बनाम दयावती मोदी स्कूल और संत माइकल स्कूल बनाम जीबी आरसी के बीच जोरदार टक्कर हुई।

होली क्रॉस स्कूल के कप्तान नवीन बेक ने कहा, “हमारी टीम एकजुट होकर खेल रही है। फाइनल में जीत के लिए पूरी ताकत लगाएंगे।” कोच विकास विंडो ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “हमारी रणनीति सटीक है, और बच्चों का जोश फाइनल में दिखेगा।”

खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जहां विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। राधा गोविंद शिक्षण संस्थान और खेल समिति ने टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के साथ खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं का बेहतरीन प्रबंध किया।

मौके पर राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, राधा गोविंद इंटर कॉलेज की प्राचार्या सोमा पांडेय, डॉ. संजय सिंह, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

15 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे। खेलप्रेमी इस ऐतिहासिक जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।