धनबाद, 5 जुलाई 2025: धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डोमनपुर पेट्रोल पंप के पास आज शनिवार एक भीषण सड़क हादसे में दो प्रतिष्ठित व्यवसायियों, विशाल कृष्णानी और हृदयाल सिंह के पुत्र, साहिल कृष्णानी और अनमोल रतन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक कोलकाता में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे और एक दिन पहले ही अपने गृहनगर धनबाद लौटे थे।
पुलिस के अनुसार, दोनों एक आई-20 कार (क्रमांक JH10CT-0014) में सवार थे, जो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कई बार पलटते हुए सर्विस लेन में जा गिरी। कार के चारों टायर फट गए, और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों और धनबाद के व्यवसायी समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत कई व्यापारी संगठनों के सदस्य अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। व्यवसायी शांतनु चंद्रा ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर हादसे की जानकारी दी थी। पुलिस ने कार से एक एप्पल मोबाइल बरामद किया है और मामले की जांच कर रही है।
साहिल और अनमोल गहरे दोस्त थे और कोलकाता में एक साथ पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे धनबाद के व्यवसायी समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है, और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।