गोपाल खेमका हत्याकांड पर सीएम नीतीश सख्त, DGP को लगाई फटकार

Spread the News

पटना, 5 जुलाई 2025: बिहार की राजधानी में उद्योगपति और बीजेपी नेता गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अपनाया। शनिवार को अपने आवास पर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने DGP विनय कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तलब कर कानून व्यवस्था में लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। खेमका की हत्या गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास उनके अपार्टमेंट के बाहर हुई। बाइक सवार हमलावरों ने खेमका पर उस समय गोली चलाई, जब वे बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे।

सीएम ने हत्याकांड की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठन का आदेश दिया, जिसका नेतृत्व पटना सिटी SP (सेंट्रल) IPS दीक्षा करेंगी। उन्होंने दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी और साजिश की जांच के निर्देश दिए। पुलिस की देरी से पहुंचने पर परिजनों में आक्रोश है। खेमका के भाई शंकर ने कहा कि थाना पास होने के बावजूद पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची।

2018 में खेमका के बेटे गुंजन की हत्या के बाद भी पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे। विपक्ष ने इसे कानून व्यवस्था की विफलता बताया। तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एक शूटर देखा, जो 6 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। STF और CID जांच में जुटी हैं।