गोड्डा होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में बीएचएमएस नामांकन पर रोक

Spread the News

गोड्डा: झारखंड के एकमात्र स्टेट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, गोड्डा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) प्रथम वर्ष में नामांकन पर होम्योपैथी चिकित्सा आंकलन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबीएच) ने रोक लगा दी है। यह निर्णय कॉलेज में सुविधाओं और फैकल्टी की कमी के चलते लिया गया।

एमएआरबीएच की टीम ने पिछले महीने कॉलेज का निरीक्षण किया था, जिसमें कई खामियां सामने आईं। निरीक्षण में पाया गया कि कॉलेज में 31 शिक्षकों की कमी है, जिसमें ह्यूमन एनाटोमी, फिजियोलॉजी, मेडिसिन, फार्मेसी, होम्योपैथी मेटेरिया मेडिका, गायनी, सर्जरी और कम्युनिटी मेडिसिन जैसे विषयों के शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा, हॉस्पिटल में आवश्यक संसाधन जैसे एक्स-रे, केजुअल्टी रूम और लेबर रूम कार्यशील नहीं पाए गए। हॉस्पिटल स्टाफ की भी गंभीर कमी उजागर हुई।

इन कमियों के कारण बोर्ड ने कॉलेज की 63 सीटों पर होने वाले नामांकन पर रोक लगा दी। यह स्थिति कॉलेज प्रशासन और छात्रों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।