भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के द्वारा घोषित टीम में विजय जायसवाल को महामंत्री घोषित किया गया । इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी और उल्लास का माहौल है। शुक्रवार को विजय जायसवाल के सम्मान लक्ष्मीनारायण मार्केट डॉ संजय सिंह ,दीनेश पाठक , वसुध तिवारी,रोबिन गुप्ता ब्रजेश पाठक के द्वारा अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के विभिन्न मध्यम से बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर की । कार्यकर्ताओं ने कहा की श्री जायसवाल के नेतृत्व में संगठन को और गति मिलेगी, पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं को साथ ले कर चलेंगे और सभी का मान सम्मान का खयाल रखेंगे।
इस अवसर पर विजय जयसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, जिला प्रभारी शशि भूषण भगत, जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता और हजारीबाग के लोक प्रिय सांसद मनीष जायसवाल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हे जो दायित्व मिला है, इस दायित्व को पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा और पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता का पूरा मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। रामगढ़ जिला के सभी 13 मंडलों के अध्यक्ष को बधाई दी और सभी अध्यक्ष को आस्वस्त किया कि पार्टी हित के लिए हर पल आपके लिए खड़ा रहूंगा आपके सुख-दुख का साथी बनूंगा।