निरंजन राय ने बेटे को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कार, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Spread the News

गिरिडीह, 21 जून 2025: धनवार विधानसभा सीट से पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी रहे निरंजन राय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा का विषय राजनीति नहीं, बल्कि उनका पारिवारिक उपहार है। राय ने हाल ही में अपने बेटे के लिए करोड़ों की डिफेंडर कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

निरंजन राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “निशांत बाबू के लिए नया डिफेंडर घर आया है, मां जमामो की कृपा बनी रहे।” उनकी यह फेसबुक पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई और गिरिडीह सहित पूरे राज्य में चर्चाओं का केंद्र बन गई।

ज्ञात हो कि निरंजन राय 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में धनवार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे, जहां भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को टिकट दिया था। हालांकि, चुनाव से पहले ही निरंजन राय ने भाजपा का दामन थाम लिया था।

एक समय राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशियों में शामिल रहे निरंजन राय का यह डिफेंडर प्रेम एक बार फिर से उन्हें चर्चाओं में ले आया है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इस कदम को पिता का प्यार बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे दिखावा भी करार दे रहे हैं।