योग से होता है संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण-कुलाधिपति बी. एन. साह
रामगढ़, 21 जून 2025 (शुक्रवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
सत्र की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई, जिसके बाद चक्रासन, धनुरासन, हलासन, सर्वांगासन, नौकासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम और पवनमुक्तासन जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। योग सत्र ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शारीरिक व मानसिक रूप से ऊर्जा से भर दिया।
कुलाधिपति बी. एन. साह ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना अत्यंत आवश्यक है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है।”
विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने योग दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि “योग से शरीर, मन और चित्त का शुद्धिकरण होता है, जिससे आत्मिक एकता और संतुलन की अनुभूति होती है।”
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
योग दिवस के इस आयोजन ने विश्वविद्यालय परिसर को स्वस्थता, एकाग्रता और अनुशासन के भाव से भर दिया।