जन सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश, नदी किनारे जाने से लोगों को किया गया सावधान
रामगढ़: मौसम में अचानक आए बदलाव और भारी वर्षा को देखते हुए शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने दामोदर और भैरवी नदी के संगम स्थल पर बढ़े जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद चितरपुर अंचल अधिकारी तथा रजरप्पा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को नदी के किनारे जाने से रोकें और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहना होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे पूरे क्षेत्र पर लगातार नजर बनाए रखें और किसी भी घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी उपायुक्त ने बातचीत की और उन्हें अलर्ट मोड में रहने व सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी।
निरीक्षण में प्रभारी पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) रविंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चितरपुर अंचल अधिकारी, रजरप्पा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।