महिलाओं को न्याय दिलाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम
रामगढ़: चितरपुर प्रखंड स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को जेंडर रिसोर्स सेंटर (GRC) की सलाहकार समिति का गठन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दीपक मिंज ने की। समिति का गठन महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम, पीड़ितों को न्याय दिलाने और केंद्र के प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
GRC सलाहकार समिति की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे, जबकि संयोजक की भूमिका प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री लुकेश्वर साव निभाएंगे। समिति में प्रखंड प्रमुख, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के प्रतिनिधि, थाना प्रभारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, JSLPS के DRP तथा प्रखंड अंतर्गत सभी संकुल संगठनों से दो-दो सदस्य शामिल होंगे।
बैठक में समिति की भूमिका, कार्यदायित्व और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह समिति न केवल लैंगिक मुद्दों पर विचार करेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर नीतिगत सुझाव भी देगी और महिलाओं की स्थिति सशक्त बनाने में सहयोग करेगी।
बैठक में जिला सामाजिक विकास प्रबंधक श्री सौरभ प्रसाद, थाना प्रभारी प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, प्रदान संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक श्री आश्रेंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग से लक्ष्मी कच्छप, संकुल प्रतिनिधि श्रीमती सबिता कुमारी, रेखा देवी, सुनीता राज मेहता, सेवंती देवी तथा जेंडर CRP के रूप में कुमारी अर्चना, बेबी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रूबी कुमारी, रजिया खातून, मंजू देवी, पियशो कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सुमित्रा देवी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने समिति के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।