गौतम गंभीर की मां की तबीयत बिगड़ी, कोच ने इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़ा, भारत लौटे

Spread the News

नई दिल्ली: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को निजी कारणों के चलते इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर देश वापस लौटना पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।

गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वॉड मुकाबलों की जिम्मेदारी बाकी कोचिंग स्टाफ निभाएगा। 13 जून से 16 जून के बीच टीम को अभ्यास मैच खेलने हैं, जो कि टीम संयोजन तय करने के लिहाज से अहम माने जा रहे थे। इन मुकाबलों में मुख्य कोच के रूप में गंभीर की भूमिका अहम मानी जा रही थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि गंभीर अपनी मां की तबीयत में सुधार होने पर समय रहते इंग्लैंड लौट सकते हैं और पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि इस दौरे पर टीम में कई युवा चेहरे और एक नया नेतृत्व है, ऐसे में मुख्य कोच की मौजूदगी खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को मजबूती देने में मददगार साबित हो सकती है। टीम प्रबंधन और खिलाड़ी दोनों गंभीर की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।