रामगढ़ (झारखंड) । पंजाब रेजीमेंटल सेंटर, रामगढ़ छावनी के किलाहरी ग्राउंड में मंगलवार को एक भव्य समारोह के दौरान अग्निवीरों के पांचवें बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इस गौरवपूर्ण अवसर पर कुल 622 अग्निवीर जवानों ने कठिन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर भारतीय सेना में विधिवत रूप से शामिल होकर देश सेवा के पथ पर कदम बढ़ाया।
परेड की समीक्षा सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने की। उन्होंने नवनियुक्त सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि देश की महान सेना का हिस्सा बनना एक सौभाग्य की बात है और इन युवाओं ने 31 सप्ताह के सघन प्रशिक्षण के बाद यह गौरव हासिल किया है।
ब्रिगेडियर साजेश बाबू ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अग्निवीरों को आधुनिक हथियारों के संचालन, नवीन तकनीकी उपकरणों की जानकारी, कंप्यूटर दक्षता, शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का विस्तार से अभ्यास कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण इन युवाओं को सिर्फ एक सैनिक नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और अनुशासित देशभक्त नागरिक बनाता है।
कमांडेंट ने अपने संबोधन में कहा कि अब ये जवान देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यूनिट में नियुक्त होकर इन्हें विभिन्न अभियानों में भाग लेना होगा, जहां वे अपने कौशल और संकल्प का परिचय देंगे। उन्होंने परेड में शामिल जवानों के परिजनों को भी बधाई दी और आभार जताया कि उन्होंने देश को ऐसे समर्पित सपूत दिए हैं।
ब्रिगेडियर ने सभी अग्निवीरों से अपेक्षा जताई कि वे अनुशासन, साहस और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएं।
परेड के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति और अनुशासन की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।