“सिंदूर खोने वालों में वीरांगनाओं जैसा साहस नहीं था”: सांसद जांगड़ा का विवादित बयान

Spread the News

पंचकूला/रोहतक। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने एक विवादास्पद टिप्पणी की है। देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर पंचायत भवन में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद ने कहा कि “अगर पहलगाम में मौजूद महिलाएं झांसी की रानी या अहिल्याबाई जैसी वीरता दिखातीं, तो शायद जान का नुकसान कम होता और आतंकियों का भी सफाया हो जाता।”

सांसद ने कहा कि जिन महिलाओं ने इस हमले में अपने पति या परिजनों को खोया, उनमें साहस की कमी थी। “अगर उनमें वीरांगनाओं सा जज्बा होता तो वे आतंकियों से मुकाबला करतीं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश के नागरिकों को अग्निवीर जैसी ट्रेनिंग दी जाए ताकि ऐसे हालात में लोग खुद की रक्षा कर सकें।

सवालों को टाला, सेना की कार्रवाई की तारीफ

जब उनसे आतंकियों की गिरफ्तारी और पहचान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि “भले ही आरोपी न पकड़े गए हों, लेकिन हमारी सेना ने उनके ठिकानों और आकाओं को तबाह कर दिया है।”

दीपेंद्र हुड्डा को बताया ‘अहंकारी’

रोहतक में डीसी और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बीच हुए प्रोटोकॉल विवाद पर जांगड़ा ने कहा कि हुड्डा अहंकार में हैं। अगर वह समय पर मीटिंग में पहुंचते, तो डीसी उन्हें रिसीव करने जरूर आते।

कांग्रेस विधायक पर हमला गलत बताया

कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ भाजपा पार्षद द्वारा की गई मारपीट पर जांगड़ा ने कहा कि यह गलत था। उन्होंने कहा कि विधायक भले ही विपक्ष के हों, लेकिन उनकी बात सही थी कि बैठक में किसी प्रतिनिधि को भेजना जरूरी है।

राहुल गांधी पर निशाना, थरूर की तारीफ

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जांगड़ा ने कहा कि वह विदेशों में देश की छवि खराब करते हैं, इसलिए उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि थरूर जैसे नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान की हकीकत दुनिया के सामने ला रहे हैं।