पाकिस्तान में सिंध नदी परियोजना को लेकर उबाल, राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर डंडों से हमला

Spread the News

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में सिंध नदी परियोजना को लेकर जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में एक चौंकाने वाली घटना कराची के निकट पीर मंगल इलाके में सामने आई, जहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर डंडों से हमला कर दिया।

आसिफा भुट्टो एक राजनीतिक रैली में भाग लेने के बाद लौट रही थीं, जब अचानक प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को घेर लिया। भीड़ ने गाड़ियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्साए लोग राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसिफा भुट्टो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हुई। एसएसपी जमशोरो जफर सिद्दीक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका था और किसी को चोट नहीं पहुंची।

सिंध नदी परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर है कि इस परियोजना से सिंध प्रांत के जल संसाधनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि परियोजना से उन्हें विस्थापन, जल संकट और कृषि भूमि के नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सिंध नदी परियोजना को लेकर असंतोष अब गंभीर रूप ले चुका है।