नई दिल्ली/श्रीनगर/भुज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल एक ट्रेलर थी, ज़रूरत पड़ने पर भारत दुश्मनों को पूरी पिक्चर दिखाने में सक्षम है। उन्होंने यह बात श्रीनगर में भारतीय सेना के जवानों और भुज में वायु सैनिकों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को केवल 23 मिनट में ध्वस्त कर भारतीय वायुसेना ने अपने पराक्रम का अद्भुत प्रदर्शन किया है। जब दुश्मन के इलाके में मिसाइलें दागी गईं, तब दुनिया ने भारत की ताकत और साहस की गूंज सुनी।
रक्षा मंत्री ने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने न केवल आतंकियों के ढांचे को निशाना बनाया बल्कि उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारतीय लड़ाकू विमान अब सीमा पार किए बिना भी पाकिस्तान के किसी भी हिस्से पर हमला करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा, “भारतीय वायुसेना ने यह साबित कर दिया है कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक पूरी तरह बदल चुकी है। हमने ‘न्यू इंडिया’ का संदेश दिया है – जो अब केवल विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं, बल्कि स्वदेशी रक्षा प्रणाली से भी सुसज्जित है।”
राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल प्रणालियों की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने खुद ब्रह्मोस की क्षमता को स्वीकार किया है। इस मिसाइल ने दुश्मन को रात में दिन का उजाला दिखा दिया। आकाश मिसाइल प्रणाली ने भी ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने श्रीनगर और भुज में जवानों के चेहरे पर जो उत्साह और देशभक्ति देखी, उससे यह विश्वास और गहरा हुआ है कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।”